🦚 *रामनवमी*-🦚 👉 *गु.चैत्र शुक्लपक्ष- नवमी-* *१०-एप्रिल-२२-रविवार* 🦚 🙏मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मदिवस (रामनवमी) है. *पुष्टिमार्ग में भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों में से चार अवतारों (श्रीकृष्ण, श्रीराम, श्रीनृसिंह एवं श्रीवामन) को मान्यता दी है!* *इस कारण इन चारों अवतारों के जन्म दिवस को जयंती के रूप में मनाया जाता है एवं इन चारों जयंतियों को उपवास व फलाहार किया जाता है.* *जयंती उपवास की यह भावना है कि जब प्रभु जन्म लें अथवा हम प्रभु के समक्ष जाएँ तब तन, मन, वचन एवं कर्म से शुद्ध हों.* 🍁 *प्राचीन वेदों में भी कहा गया है कि उपवास से तन, मन, वचन एवं कर्म की शुद्धि होती है.* *कुछ वैष्णवों ने पूछा था कि भगवान विष्णु के दशावतारों में से श्री महाप्रभुजी ने केवल चार अवतारों को ही क्यों मान्यता दी है.* 🌺 इसका उत्तर यह है कि 🍁 *भगवान विष्णु के दस अवतारों में ये चारों अवतार प्रभु ने नि:साधन भक्तों पर कृपा हेतु लिए थे अतः इनकी लीला पुष्टिलीला हैं* *पुष्टि का एक शाब्दिक अर्थ कृपा भी है.* *१ (...
Online Free Stuff ... Free Coupan... Freebies... And More....